'ट्रिपल इंजन की सरकार' में तेजी से होंगे काम : पार्षद धर्मवीर सिंह
नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद अब उनके पार्षद भी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हुए। भाजपा का दावा है कि आने वाले दिनों में ‘आप’ के कई पार्षद भाजपा ज्वाइन करेंगे और दिल्ली को बेहतर बनाने में योगदान देंगे।
भाजपा में शामिल हुए ‘आप’ के पार्षद धर्मवीर सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने आम आदमी पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि काम की गति आगे नहीं बढ़ रही थी। सब कुछ रुका हुआ था और जिन उम्मीदों के साथ लोगों ने मुझे भेजा था, वे पूरी नहीं हो रही थीं।” उन्होंने कहा कि यहां पर भाजपा के विधायक हैं, सांसद भी भाजपा के हैं, मैं भी भाजपा में आ गया हूं तो दिल्ली में ‘ट्रिपल इंजन’ की तरह हम काम करेंगे।
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मीडिया से उन्होंने कहा, “मुझसे आप के कई नेता मुलाकात करके गए हैं। वे भी जल्द ही भाजपा का दामन थामेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को जमीन पर उतारने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज आम आदमी पार्टी (आप) के तीन निगम पार्षद – एंड्रयूज गंज से अनीता बसोया (वार्ड 145), हरिनगर से निखिल चपराना (वार्ड 183) और आर.के. पुरम से धर्मवीर सिंह (वार्ड 152) – भाजपा परिवार में शामिल हुए। सभी का भाजपा परिवार में स्वागत व अभिनंदन। जनता भ्रम और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और अब भाजपा में विश्वास जता रही है; जो भी दिल्ली को विकसित राजधानी बनते देखना चाहता है, वह भाजपा के साथ आ रहा है। हमारा संकल्प है कि रुके हुए विकास कार्यों को पूरा कर दिल्ली को एक ‘आदर्श राजधानी’ बनाएंगे।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे