वैश्विक स्तर पर बाजारों में हो रहा है करेक्शन


नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बाजार का रुझान यह है कि हाई वैलुएशन से गिरावट आएगी। लेकिन ये करेक्शन कब होगा, ये पता नहीं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में वैश्विक स्तर पर बाज़ारों में गिरावट आ रही है और इसका कारण मुनाफावसूली है, जिसे समझा जा सकता है।

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 11 बज कर 20 मिनट तक 459 अंक ऊपर 71,816.43 पर है। एनटीपीसी में 4 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी है। इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।

बाज़ारों में जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया देने की प्रवृत्ति होती है। शायद फेड के जवाब में अमेरिकी बाजार में उछाल कुछ ज्यादा ही हो गया था। उन्होंने कहा, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में मामूली वृद्धि अपेक्षित फेड रेट कटौती के समय के बारे में बाजार की चिंता का प्रतिबिंब है।

उन्होंने कहा, अब एक अच्छी रणनीति यह होगी कि कुछ पैसे अधिक वैलुएशन वाले मिड और स्मॉल-कैप से लेकर उच्च गुणवत्ता वाले लार्ज-कैप में लगाया जाए।

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button