कोरोमंडल इंटरनेशनल ने कहा, चेन्नई प्लांट में अमोनिया रिसाव के बाद सामान्य स्थिति बहाल


नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। कोरोमंडल इंटरनेशनल ने बुधवार को कहा कि अमोनिया गैस रिसाव की रिपोर्ट के बाद चेन्नई के एन्नोर प्लांट में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है।

कंपनी ने कहा, “हमने 26 दिसंबर को 23.30 बजे संयंत्र परिसर के बाहर, तट के पास अमोनिया अनलोडिंग पाइपलाइन में असामान्यता देखी। हमारी मानक संचालन प्रक्रिया तुरंत सक्रिय हो गई, और हमने अमोनिया प्रणाली सुविधा को अलग कर दिया और कम से कम समय में स्थिति को सामान्य कर दिया।”

आगे कहा, “प्रक्रिया के दौरान, स्थानीय समुदाय के कुछ सदस्यों ने असुविधा व्यक्त की और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। सभी सुरक्षित हैं और सामान्य स्थिति बहाल हो गई है। हमने संबंधित अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। कोरोमंडल ने हमेशा उच्चतम सुरक्षा मानकों और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली का पालन किया है।”

बीएसई पर कोरोमंडल इंटरनेशनल का स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 1,231 रुपये पर है।

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button