कंटेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'लेहलाह' ने निखिल कामथ के 'गृहास' के नेतृत्व में जुटाई 12.5 करोड़ की फंडिंग

मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। क्रिएटर-लेड कंटेंट कॉमर्स स्टार्टअप ‘लेहलाह’ ने अपने सीड फंडिंग राउंड में 12.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसका नेतृत्व निखिल कामथ और अभिजीत पाई द्वारा को-फाउंडेड कंपनी ‘गृहास’ ने किया है। यह निवेश ‘लेहलाह’ की बाजार में बढ़ती भागीदारी और मौजूदगी को दर्शाता है।
इस फंड का इस्तेमाल प्रोडक्ट डेवलपमेंट, ब्रांड विजिबिलिटी बढ़ाने और टीम का विस्तार करने के लिए किया जाएगा।
फंडिंग पर कमेंट करते हुए, निखिल कामथ ने कहा, “आज के समय में शॉपिंग का मतलब केवल सामान से नहीं है बल्कि यह विश्वास, प्रभाव और कम्युनिटी से भी जुड़ा है। लोग बेचे जाने के बारे में नहीं सोचते, वे उन लोगों से सिफारिशें चाहते हैं, जिनसे वे जुड़े हैं। कॉमर्स का भविष्य ऐसे प्लेटफॉर्म से जुड़ा हो सकता है, जो किसी इंडिविजुअल को खोज और खरीदारी के साथ उसके इंफ्लूएंस को मोनेटाइज करने के लिए सशक्त बनाए। यह समय ही सही मायने में बताता नजर आएगा।”
‘लेहलाह’ की संस्थापक आशना रुइया ने कहा, “हम ‘गृहास’ के सपोर्ट से इस नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं, जो क्रिएटर इकोनॉमी को बदलने के हमारे विजन को शेयर करता है। इस सपोर्ट के साथ ‘क्रिएटर्स को उनके जुनून से जुड़े बिजनेस बनाने के साथ सशक्त करने’ का हमारा मिशन आगे बढ़ता है। जैसे-जैसे हम इनोवेशन और विस्तार करना जारी रखेंगे हम क्रिएटिविटी, कॉमर्स और कम्युनिटी के इंटरसेक्शन को फिर से परिभाषित करने के अवसर से प्रेरित होते हैं, जिसमें निखिल कामथ जैसे प्रमुख भागीदार हमारे साथ हैं।”
‘लेहलाह’ एक कंटेंट कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो क्रिएटर्स को क्यूरेटेड प्रोडक्ट रिकमेंडेशन के लिए अफिलिएट लिंक शेयर कर अपने इंफ्लूएंस को मोनेटाइज करने का अधिकार देता है। यह क्रिएटर्स और ब्रांड भागीदारों के बीच की खाई को पाटते हुए ऑथेंटिक कंटेंट को पावरफुल रेवेन्यू स्ट्रीम में बदल देता है।
फॉलोअर्स के लिए एक सहज शॉपिंग एक्सपीरियंस ऑफर कर ‘लेहलाह’ सेल बढ़ाता है और ब्रांड के लिए कन्वर्जन को बूस्ट करता है। अपनी स्थापना के बाद से ‘लेहलाह’ ने तेजी से विकास किया है और मिंत्रा, मीशो, फ्लिपकार्ट, नायका जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ लिबास और फॉक्सटेल जैसे प्रमुख डी2सी ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है।
इस सहयोग ने सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) में मासिक आधार पर 46 प्रतिशत की वृद्धि में योगदान दिया है और अपने व्यापक क्रिएटर नेटवर्क के माध्यम से 7,00,000 से अधिक कंटेंट को इनेबल किया है।
–आईएएनएस
एसकेटी/एबीएम