पहली तिमाही में उपभोक्ता बाजार में लगातार वृद्धि की उम्मीद:चीनी वाणिज्य मंत्रालय


बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के परंपरागत नव वर्ष की खपत के चरम सीज़न और विभिन्न नीतिगत उपायों से प्रेरित होकर पहली तिमाही में चीन के उपभोक्ता बाजार में स्थिर वृद्धि दिखने की उम्मीद है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। चीनी प्रवक्ता ने परिचय देते हुए कहा कि ड्रैगन वर्ष के वसंत महोत्सव के दौरान चीन का उपभोक्ता बाज़ार जीवन शक्ति और लोकप्रियता से भरा होता है, जिसमें बिक्री तेजी से बढ़ी और सेवा की खपत भी तेजी से बढ़ी, नई उपभोग गति जारी हुई और ग्रामीण उपभोग जीवन शक्ति बढ़ रही है।

वसंत महोत्सव के दौरान खपत के कई आंकड़े आकर्षक हैं। उनमें से, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 अरब 1 करोड़ 60 लाख युआन रहा, जो स्प्रिंग फेस्टिवल बॉक्स ऑफिस के इतिहास में एक उच्च रिकॉर्ड है।

घरेलू पर्यटकों ने यात्रा पर कुल 6 खरब 32 अरब 68 करोड़ 70 लाख युआन खर्च किए, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 47.3% की वृद्धि है। अगले चरण में वाणिज्य मंत्रालय “उपभोग संवर्धन वर्ष” की गतिविधियों को सावधानीपूर्वक आयोजित और संचालित करेगा, ताकि उपभोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न नीतियों और उपायों को लागू किया जा सके और उपभोग के निरंतर विस्तार को बढ़ावा दिया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button