गाजियाबाद : पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल ने लगाई फांसी, यातायात पुलिस में था तैनात


गाजियाबाद, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन परिसर में यूपी पुलिस के आरक्षी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पंकज कुमार नाम का आरक्षी 2016 में पुलिस में भर्ती हुआ था और फिलहाल उनकी तैनाती गाजियाबाद यातायात पुलिस में चल रही थी।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में पुलिस लाइन परिसर में एक आरक्षी के फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और आरक्षी पंकज कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने पंकज कुमार को मृत घोषित कर दिया।

पंकज कुमार 2016 में पुलिस में भर्ती हुए थे। मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले पंकज की अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में फांसी लगाने का कारण व्यक्तिगत निकलकर आ रहा है। परिवार को सूचना दी गई है। आगे की जांच चल रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button