मध्य प्रदेश : राहुल-सोनिया के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर रीवा में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

रीवा, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा सांसद एवं पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने पर पार्टी ने बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के रीवा में भी इसका असर देखने को मिला, जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
रीवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। यह न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता का भी प्रतीक है। 2014 से लगातार यह देखा जा रहा है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी एजेंसियों का मनमाना उपयोग किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि एक राजनीतिक हथियार के रूप में एजेंसियों को प्रयोग करने की रणनीति है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को देश के सभी जिला मुख्यालयों और प्रदेश मुख्यालयों में हम लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार एजेंसियों के माध्यम से लोकतंत्र को समाप्त करने का काम कर रही है। चुनाव आयोग, ईडी और सीबीआई को अपने कार्यकर्ता के रूप में इस्तेमाल कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए एफआईआर करा रही है। 2015 के बाद भाजपा ने ईडी के द्वारा 193 एफआईआर कराई और इनमें से सिर्फ दो मुकदमे सिद्ध हुए।”
कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा, “सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने जो चार्जशीट प्रस्तुत किया है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं। मोदी सरकार ने बदले की भावना की जो एक लाइन खींची है, वो लाइन अब कांग्रेस पार्टी मिटाएगी नहीं। इस लाइन को हम आगे बढ़ाएंगे और भ्रष्टाचार उजागर करेंगे।”
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी