जेब खाली करना कांग्रेस का मकसद, चुनावी गारंटी पूरी करने में पार्टी असफल : शहजाद पूनावाला

जेब खाली करना कांग्रेस का मकसद, चुनावी गारंटी पूरी करने में पार्टी असफल : शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कर्नाटक सरकार के फैसले को लेकर पूनावाला ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है।

शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, खटाखट-खटाखट-खटाखट.. कर्नाटक के लोगों की जेबें खाली करनी है, यही कांग्रेस पार्टी का नारा है। सरकार ने पहले पेट्रोल और डीजल पर जजिया लगाया, टैक्स बढ़ाया ताकि उनकी जेबें खाली कर सकें। और अब पीने का पानी भी महंगा होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि किसानों पर, कॉमन मैन पर, मीडिल क्लास के लोगों पर चाबुक चलाई जा रही है। कांग्रेस लूट कर रही है। कर्नाटक की तिजोरी खाली कर रही है। कांग्रेस चुनाव के समय में लोगों से की गई गारंटी पूरी करने असफल साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम की ओर से बताया जा रहा है कि पीने के पानी पर भी महंगा होगा। कांग्रेस सरकार पानी-दूध सब महंगा कर देगी। देश भर में ये लोग महंगाई-महंगाई करके प्रोपेगेंडा करते हैं और अपने राज्य में पेट्रोल-डीजल, पीने का पानी, दूध आदि पर दाम बढ़ाते हैं। हिमाचल में भी कांग्रेस ने ऐसा ही किया। इससे यह साफ होता है कि कांग्रेस के लिए वादा पूरा करना दूर की बात है। इसका काम मीडिल क्लास के लोगों और गरीबों को लूटना है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में लोगों को कई दिनों से पीने के लिए पानी तक नहीं मिल रहा है। पीने की पानी के लिए लोगों को अब और पैसे देने पड़ेंगे। कांग्रेस को महंगाई की डायन बताते हुए पूनावाला ने कहा कि महंगाई की ये डायन किसान, आम आदमी, मीडिल क्लास पर जिस तरह से चाबुक पर चाबुक चला रही है, वह बहुत ही गलत है। भाजपा इसका विरोध करेगी।

–आईएएनएस

पीएसके/एसकेपी

E-Magazine