सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी की चार्चशीट के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन : रमेश चेन्निथला


नागपुर, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी खत्म नहीं होगी। 16 अप्रैल को हम ईडी की चार्जशीट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि 16 अप्रैल को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना रोष व्यक्त करेंगे। कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम अपनी बात रखेंगे।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि देश में विपक्ष के नेताओं को किसी न किसी तरीके से दबाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा ने ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग करते हुए हमारे कितने नेता को जेल में डाला गया। लेकिन, हमारी पार्टी खत्म नहीं हुई। हम लड़ाई लड़ेंगे, मोदी सरकार के खिलाफ हम अपनी आवाज को बुलंद करेंगे।

इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने आरोपपत्र को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और आरोप पत्र दाखिल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। देश में चल रही बदले की राजनीति और विपक्षियों पर आरोप लगाना भाजपा की निम्न मानसिकता का एक और उदाहरण है। जिस परिवार ने इस देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर द‍िया,अपने प्रियजनों को शहीद होते हुए देखा, उसी परिवार के सम्मानित सदस्यों को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते दबाने की साजिश रची जा रही है। भाजपा लगातार राजनीतिक विरोधियों को एजेंसियों के माध्यम से निशाना बना रही है, जो एक प्रकार का प्रायोजित उत्पीड़न है। कांग्रेस का नेतृत्व इन षड्यंत्रों के सामने कभी नहीं झुकेगा। हम लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1938 में जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इस समाचार पत्र को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता था। वर्ष 2008 में वित्तीय संकट के बाद इसे बंद करना पड़ा, जहां से इस विवाद की शुरुआत हुई। साल 2010 में यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) नाम की कंपनी बनी, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी की 38-38 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Show More
Back to top button