'जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी', उन्नाव रेप केस पर बोले कांग्रेस नेता


नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के नेताओं ने उन्नाव रेप केस के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि उनकी पार्टी हर स्थिति में पीड़िता के साथ खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश का हर नागरिक चाहता है कि पीड़िता को न्याय मिले। अगर ऐसा लगता है कि यह प्रक्रिया अन्याय की ओर बढ़ रही है, तो मेरा मानना ​​है कि इससे न केवल पूरे देश में बल्कि पूरी दुनिया में बहुत बुरा मैसेज जाता है।

कांग्रेस की महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने उन्नाव केस में सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “उन्नाव केस में सीबीआई का रोल देखते हैं, तो यह समझना मुश्किल है कि हमें जांच एजेंसी पर भरोसा करना चाहिए या नहीं, क्योंकि कुलदीप सेंगर को जमानत मिलना सीबीआई की ओर से कमजोरी से मामले में लड़ना एक कारण है।”

अलका लांबा ने कहा कि पीड़िता खुलकर सीबीआई और हाईकोर्ट के दो जजों पर सवाल खड़े कर रही है। यह बहुत गंभीर मामला है और इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पीड़िता की हर संभव मदद करेगी।

इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि चाहे कुलदीप सेंगर हो या कोई और आरोपी, कांग्रेस पार्टी उन्हें न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सुरेंद्र राजपूत बोले, “राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए कानूनी मदद और सपोर्ट दोनों देगी। जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल जाता, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।”

बता दें कि 2017 के उन्नाव रेप केस में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दी है। हाईकोर्ट ने सेंगर की उम्रकैद की सजा पर भी रोक लगाई। इसके बाद, कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों ने पीड़िता का समर्थन करते हुए कुलदीप सेंगर की जमानत का विरोध शुरू किया।

–आईएएनएस

डीसीएचच/


Show More
Back to top button