राष्ट्रहित के मुद्दे पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए : मंगल पांडेय 


पटना, 23 मई (आईएएनएस)। भारत सरकार की तरफ से सर्वदलीय सांसदों के डेलिगेशन को विदेश भेजे जाने पर कुछ कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता मंगल पांडेय ने निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दे पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “विपक्ष के लोग कहते हैं कि हम देश हित और आतंकवाद के खिलाफ मामले में सरकार के साथ हैं। पाकिस्तान के साथ लड़ाई में सरकार के साथ हैं, लेकिन वो कहते कुछ और करते कुछ हैं। जब कहीं देश के अंदर या देश के बाहर उनकी गतिविधियों को देखेंगे तो वो हमेशा राष्ट्र विरोधी दिखाई पड़ते हैं।”

उन्होंने कहा, “विपक्षी पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगे हैं। जिस प्रकार का राहुल गांधी और उनकी पार्टी के प्रवक्ता बयान देते हैं, उनकी जो गतिविधियां होती हैं, वो पूरी तरीके से भारतीय सैनिकों के मनोबल को कमजोर करने वाली हैं। कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कैसा बयान देते हैं, उसे हमने देखा है। ऐसे में जो इंडिया गठबंधन के लोग हैं, वो सिर्फ मुंह से कहते हैं और वास्तव में जब देश को उनकी जरूरत होती है कि एकता के साथ खड़े रहें, उस समय वो राजनीति करते हैं।”

मंगल पांडेय ने कहा, “पीएम मोदी ने आज पूरी दुनिया के सामने देश के सभी दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को दुनियाभर में भेजा है, ऐसे में उनके पेट में क्यों दर्द हो रहा है। क्या वह नहीं चाहते हैं कि भारत को अपनी बातों को दुनिया के सामने रखना चाहिए, पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया को भारत की ताकत की पहचान करवाई। यही कारण है कि युद्ध के दौरान पाकिस्तान सिर्फ दो-तीन देशों के समर्थन के अलावा पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया। ऐसे में कांग्रेस पार्टी क्या चाहती है कि दुनिया के बाकी देश पाकिस्तान के समर्थन में जाएं और हम अपनी सत्य बात नहीं बताएं। राष्ट्र की सुरक्षा के मसले पर कांग्रेस का व्यवहार राजनीतिक हो जाता है।”

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम


Show More
Back to top button