'25 लाख वोट कैसे और क्यों चुराए', कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल


नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के नए दावों ने हरियाणा की राजनीति को गरमा दिया है। आरोपों का समर्थन करते हुए हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि आयोग को जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने वोटर लिस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा, “ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जहां एक ही व्यक्ति की तस्वीर अलग-अलग नामों, उम्र और यहां तक कि लिंग के साथ दिखाई देती है। चुनाव आयोग इस पर ध्यान क्यों नहीं दे पाया? क्या यह हमारे बूथ-स्तरीय एजेंटों की गलती है? आयोग को जवाब देना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि जवाब देने की बजाय चुनाव आयोग मामले को टालने और सवाल उठाने वालों को चुप कराने की कोशिश कर रहा है, जबकि सारे सबूत साफ तौर पर उसकी अपनी विफलता की ओर इशारा करते हैं।

कुमारी शैलजा ने कहा, “चुनाव आयोग और सरकार को जवाब देना चाहिए कि हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट कैसे और क्यों चुराए गए। आयोग ने इतने बड़े पैमाने पर धांधली कैसे होने दी, जो साफ दिखाई दे रही है? इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।”

उन्होंने कहा, “अभी दो और श्रेणियां हैं, जिन्हें हमने अभी तक शामिल नहीं किया है, क्योंकि चुनाव आयोग ने वह आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया है। लेकिन न्यूनतम गणना के साथ भी, 25 लाख का आंकड़ा साफ दिखाई देता है। राहुल गांधी ने पूरे सबूतों के साथ इसे देश के सामने पेश किया है, जिससे पता चलता है कि चुनाव आयोग इसमें कैसे शामिल था। चुनाव आयोग को जो काम करने थे, वे बार-बार कहने के बावजूद नहीं किए गए। इससे साफ जाहिर होता है कि आयोग भी इसमें शामिल था।”

कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि इस गंभीर मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।

हरियाणा में ‘वोट चोरी’ पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “हरियाणा में वोट चोरी के साथ सत्ता चोरी हुई है और हम बहुत जल्द तथ्यों के साथ खुलासा करेंगे। चुनाव आयोग अब चुप्पी नहीं साध सकता, हरियाणा जवाब मांग रहा है।”

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button