कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दी सिद्धारमैया के बयान पर प्रतिक्रिया, कहा- हम सरकार के साथ खड़े हैं


नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने एलओसी पर लगातार हो रही फायरिंग को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ही झूठ बोलता है, इसलिए भारत को क्या कार्रवाई करनी है, इसी पर फोकस रखना चाहिए।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जिसके दीर्घकालिक परिणाम हों, क्योंकि पाकिस्तान तो सिर्फ झूठ बोलता है। पहलगाम हमले को लेकर हम सरकार के साथ खड़े हैं और पूरे देश की यही मांग है कि सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ‘बातचीत से मामला हल’ होने वाले बयान पर इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी ने पहलगाम हमले को लेकर पहले ही बयान दे दिया है, तो कोई क्या कहता है, उसके कोई मायने नहीं हैं। हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़े हैं।”

उन्होंने शशि थरूर के इंटेलिजेंस चूक वाले बयान पर कहा, “मैं इस समय किसी के बयान पर बात नहीं करूंगा। मैं सिर्फ अपने नेता राहुल गांधी के बयान के साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा है कि सरकार जो भी एक्शन लेगी, हम उनके साथ हैं।”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है और बातचीत से मामला हल होना चाहिए।

सीएम सिद्धारमैया के इस बयान को लेकर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कल तक आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस पार्टी भारत सरकार के साथ खड़े होने का दावा कर रही थी, लेकिन पार्टी के कुछ नेता पाकिस्तान के नेताओं जैसी ही भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत सरकार अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में पाकिस्तान को निशाने पर ले रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसे बयान देकर ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ पाना चाहते हैं।

–आईएएनएस

एफएम/एएस


Show More
Back to top button