कांग्रेस को लग सकता है एक और झटका

कांग्रेस को लग सकता है एक और झटका

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है। हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार खतरे में नजर आ रही है। 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पास कुल 40 विधायक थे। जबकि, बीजेपी के पास कुल 25 सीटें हैं। निर्दलीय विधायकों को मिलाने के बाद कुल संख्या 28 हो जाती है। कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। जिससे दोनों दलों के उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले। पर्ची डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार हर्षवर्धन की जीत हुई। अब बीजेपी हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात पर हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “हाल ही में विधानसभा में जो हुआ उससे हम राज्यपाल को अवगत कराएंगे… हमने वित्तीय विधेयक पर कटौती प्रस्ताव के दौरान डिविजन की मांग की, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद मार्शल ने सभी विधायकों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया वह ठीक नहीं था। हम ये सारा मामला राज्यपाल के सामने उठाएंगे।” हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायक दल के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की और सदन में वित्तीय बजट के लिए मत विभाजन की मांग की।

कांग्रेस अपनी वजह से संकट में-जयराम

जयराम ठाकुर ने कहा, “पिछले कुछ समय से विधानसभा में जो घटनाक्रम चल रहा है उसकी जानकारी हमने राज्यपाल को दी है. राज्यसभा चुनाव में जो परिणाम आया, जो वर्तमान स्थिति है उसे देखें तो कांग्रेस को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस हमारी वजह से नहीं, अपनी वजह से संकट में है।”

बीजेपी विधायकों को सस्पेंड किया जा सकता है

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “राज्यपाल से मुलाकात कर हमने अपनी बात रखी है. हमें आशंका है कि वे भाजपा के विधायकों को विधानसभा में सस्पेंड कर सकते हैं। कल कांग्रेस के जिन विधायकों ने भाजपा को वोट दिया उन्हें नोटिस जारी हुआ है और उन्हें भी विधानसभा में सस्पेंड करने की दिशा में कदम उठाए जा सकते हैं.”

भाजपा नेता हर्ष महाजन ने कहा, “…जनता जान चुकी है कि कांग्रेस अपना बहुमत खो चुकी है, अब यहां भाजपा की सरकार बनेगी, कैसे बनती है यह आने वाले समय में पता चलेगा… स्थिति घंटों में बदल जाएगी। आज नहीं तो कल यहां भाजपा की सरकार बनेगी…”

E-Magazine