कांग्रेस नेताओं का दावा शशि थरूर हमारे साथ, पार्टी से उनकी नाराजगी नहीं


नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के केरल चुनाव मीटिंग में शामिल न होने पर कयास लगाए जाने लगे कि वे पार्टी से नाराज हैं। लेकिन, पार्टी के कुछ नेताओं का दावा है कि शशि थरूर पार्टी से नाराज नहीं हैं और अभी भी पार्टी के साथ हैं।

कांग्रेस नेता डीके सुरेश ने कहा कि शशि थरूर नाराज नहीं हैं। वह पूरी तरह से हमारे साथ थे। आज वह मीटिंग में नहीं आ पाए। उन्होंने पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी और पिछले महीने वायनाड में एक ट्रेनिंग कैंप भी हुआ था। उन्होंने दो दिन के वायनड कैंप में पूरी तरह हिस्सा लिया था और पीसीसी एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में भी वह शामिल हुए थे। वह हमारे साथ हैं, कोई दिक्कत नहीं है।

कांग्रेस की केरल लीडरशिप मीटिंग पर डीके सुरेश ने कहा कि हमारी मीटिंग में हम केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। वर्किंग कमेटी के सदस्य, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता और राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, हम सब साथ बैठे और चुनाव की रणनीति के भविष्य के बारे में चर्चा की।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के केरल चुनाव मीटिंग में शामिल न होने पर कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी ने कहा कि किसने कहा कि वह नाराज़ हैं? वह पूरी तरह पार्टी के साथ हैं। आज वह एक खास मिशन पर हैं क्योंकि नारायण गुरु पर उनकी एक किताब आज पब्लिश हुई है, जो खास तौर पर केरल के नारायण गुरु और संविधान पर आधारित एक बहुत ही महत्वपूर्ण किताब है। तो वह उस बुक लॉन्च में हैं।

कांग्रेस की केरल लीडरशिप मीटिंग पर कहा कि केरल मीटिंग कैंपेन पर थी, कि हमें चुनाव के लिए अगले दो महीनों में कैसे आगे बढ़ना चाहिए और केरल से क्या रिपोर्ट आ रही है, इसलिए सभी नेताओं ने अपनी-अपनी राय दी।

कांग्रेस की केरल लीडरशिप मीटिंग पर कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि आज की मीटिंग केरल पर है और केरल में चुनाव आने वाले हैं, इसलिए कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केरल के सभी नेताओं को बुलाया है और हम अगले चुनाव के लिए क्या करने वाले हैं, इस पर हमने विस्तार से चर्चा की है और आप जानते हैं कि पिछले विधानसभा पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी को शानदार जीत मिली थी।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी


Show More
Back to top button