कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने 'आंतकी धर्म पूछकर नहीं मारते' वाले बयान पर मांगी माफी


नागपुर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने ‘धर्म पूछकर आतंकी नहीं मारते’ वाले विवादित बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया गया है।

विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने कल जो कहा था, उसे तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। मैंने कहा था कि आमतौर पर आतंकवादियों के पास हमला करने से पहले धर्म या जाति पूछने का समय नहीं होता, लेकिन पहली बार ऐसी घटना हुई है, जहां जान लेने से पहले धर्म पूछा गया। मैंने सिर्फ इतना ही कहा था, इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा। मगर, मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है या दर्द हुआ है या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “पहलगाम हमले में इंटेलिजेंस फेलियर को छुपाने के लिए मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। मैं पहलगाम हमले को लेकर दिए अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं।”

इससे पहले, सोमवार को मीडिया से बातचीत में वडेट्टीवार ने कहा, “आतंकियों के पास इतना समय कहां होता है कि वह मारने वाले के कान में जाकर पूछे कि तुम हिंदू हो या फिर मुसलमान। इस पूरे मामले में कई बातें हैं, लोग अलग-अलग बातें बता रहे हैं। भिन्न-भिन्न प्रकार की बातें हो रही हैं। आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकियों ने देश पर हमला किया है और इसलिए उन्हें पकड़कर कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए। पूरे देश की आज यही भावना है। लेकिन, तरह-तरह की बातें कर मूल मुद्दों से भटकाना गलत है।”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों पर गोली चलाई गई थी जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने मीडिया के सामने दावा किया है कि आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर इस नरसंहार को अंजाम दिया। आतंकियों ने मारने से पहले धर्म पूछा। शक होने पर कलमा पढ़ने को कहा। जब आतंकियों ने यह सुनिश्चित किया कि पर्यटक हिन्दू हैं तो गोली चलाकर मार डाला।

–आईएएनएस

एफएम/एएस


Show More
Back to top button