कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने 'वोटर अधिकार' रैली को बताया सफल, कहा- सरकार कर रही 'वोट चोरी'


लखनऊ, 7 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में हुई ‘वोटर अधिकार’ यात्रा को सफल बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के सफल समापन के बाद अब यूपी के सीतापुर में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ‘वोट चोरी’ समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, “राहुल गांधी ने पिछले दिनों बिहार में 14 दिन की यात्रा की है। इसका प्रमुख उद्देश्य यही था कि संविधान के माध्यम से वोट देने के अधिकार को सामने लाया जाए और यह बताया जाए कि किस तरह से वर्तमान सरकार ‘वोट चोरी’ करके चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है। इसी सिलसिले में पूरे देश के अंदर वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है और यूपी के सीतापुर में भी रैली निकाली जा रही है। हम इस यात्रा के जरिए पिछले 11 सालों में भाजपा द्वारा लिए गए फैसलों को जनता के सामने रखेंगे। इस रैली में वोटर लिस्ट में हेरफेर, मतदाता सत्यापन में धोखाधड़ी, वोट चोरी और लोकतंत्र की रक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी।”

उन्होंने कहा, “हम चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के कथित गठजोड़ के खिलाफ जनता को जागरूक करेंगे, ताकि हर मतदाता का अधिकार सुरक्षित हो। यह रैली पूरे देश में फैल रही है और बिहार की जनता का गुस्सा अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है।”

अविनाश पांडे ने तेजस्वी यादव के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव बिल्कुल सही कह रहे हैं। सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने के वादे ने उन्हें गुमराह किया है। आज युवा पूछ रहे हैं कि 11 सालों में दिए गए 22 करोड़ रोजगार कहां हैं? छोटे-बड़े, सभी उद्योग बंद हो रहे हैं, जिससे युवा खुद को असहाय और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शिक्षा के बावजूद बेरोजगारी चरम सीमा पर है और महंगाई आसमान छू रही है। मुझे लगता है कि जनता आने वाले दिनों में इसका जवाब जरूर देगी।”

उन्होंने जीएसटी सुधार पर कहा, “कांग्रेस और राहुल गांधी ने पहले ही जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा था। जिस प्रकार से जनता की जेब पर डाका डाला गया है, जीएसटी की पूरी संरचना यूपीए सरकार के दौरान की गई थी। उस दौरान जीएसटी का उद्देश्य यही था कि लोगों पर इसका कम से कम बोझ पड़े ताकि पूरे देश में एक तरह का टैक्स हो और एक ही कीमत हो, लेकिन वर्तमान सरकार ने जीएसटी का दुरुपयोग किया। कांग्रेस पार्टी इसे लेकर सरकार से जवाब मांगती है।”

–आईएएनएस

एफएम/


Show More
Back to top button