कांग्रेस ने भाई जगताप को जारी किया कारण बताओ नोटिस, मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ का मांगा था इस्तीफा

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस सचिव यूबी वेंकटेश ने एमएलसी भाई जगताप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर सीनियर पदाधिकारी के खिलाफ पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक रूप से बयान देने का आरोप है।
नोटिस में लिखा गया है कि भाई जगताप ने मीडिया और पब्लिक फोरम पर मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ के इस्तीफे की मांग करते हुए बयान दिया है। यह बयान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए बड़े पैमाने पर सर्कुलेट किया गया है। यह इंडियन नेशनल कांग्रेस के स्थापित नियमों, अनुशासन और नैतिक ढांचे का स्पष्ट उल्लंघन है।
नोटिस में कहा गया है कि संगठन के कामकाज, नेतृत्व और अंदरूनी मतभेदों से जुड़े मामलों को पार्टी के अंदरूनी फोरम में ही उठाया जाना चाहिए, न कि पब्लिक या मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए। इस तरह का व्यवहार पार्टी की कलेक्टिव लीडरशिप को कमजोर करता है और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाता है। इसके साथ ही भ्रम और अनुशासनहीनता को जन्म देता है, वह भी तब, जब एकता और ऑर्गेनाइजेशनल ताकत सबसे जरूरी है।
भाई जगताप से नोटिस मिलने के 7 (सात) दिनों के अंदर कारण बताने के लिए कहा गया है। साथ ही इंडियन नेशनल कांग्रेस के संविधान और नियमों के अनुसार, पार्टी अनुशासन और पार्टी एथिक्स के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन क्यों न लिया जाए, इसका जवाब दिया जाए।
भाई जगताप को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि तय समय के अंदर संतोषजनक जवाब न देने पर पार्टी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी।
महाराष्ट्र के मुंबई महानगरपालिका के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कलह शुरू हो गई है। कांग्रेस एमएलसी भाई जगताप ने मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ का इस्तीफा मांगा है। इसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की तरफ से भाई जगताप को नोटिस भेजकर 7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
–आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी