कांग्रेस अब पूरी तरह से हताश हो चुकी : कविंदर गुप्ता


जम्मू, 14 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के बयानों पर बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी।

कविंदर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह से हताश हो चुकी है, इसलिए वह अब कुछ भी कह सकती है। खड़गे साहब को समझना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति उसकी उम्र के कारण महान या छोटा नहीं होता है, बल्कि एक व्यक्ति की महानता उसकी कार्यों और आचरण से निर्धारित होती है। उन्होंने खड़गे से सवाल किया कि वह राहुल गांधी के बारे में क्या सोचते हैं? क्या वह उन्हें बच्चा मानते हैं या फिर कुछ और?

महबूबा मुफ्ती के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कविंदर गुप्ता ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को यह समझना चाहिए कि नदियां कहीं भी बह सकती हैं और मैदानों तक पहुंच सकती हैं, लेकिन पहाड़ यह नहीं मान सकते कि उनके पास सब कुछ है। जैसे हाथ यह नहीं मान सकता कि पेट काम नहीं करता, वैसे ही उनका यह दृष्टिकोण काम नहीं करेगा। गुप्ता ने आगे कहा कि हमारे देश का रास्ता पूरे देश के साथ तालमेल में ही तय होता है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी सोच और दृष्टिकोण राष्ट्रीय हित के अनुरूप हो।

उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों को यह समझने की जरूरत है कि उनका दृष्टिकोण और कार्य न केवल राज्य के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए जरूरी है। उनका बयान एक तरह से जम्मू-कश्मीर की राजनीति में व्याप्त आत्मकेंद्रित और संकीर्ण दृष्टिकोण को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि हमें इस देश के समग्र विकास के लिए सोचने की जरूरत है, न कि किसी खास क्षेत्र या समुदाय के फायदे के लिए। यही सही रास्ता है, और यही देश की तरक्की के लिए जरूरी है।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button