राफेल को खिलौना बताकर कांग्रेस ने वायु सेना का किया अपमान : तुहिन सिन्हा


मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के राफेल पर नींबू-मिर्च बांधने वाले बयान पर भाजपा हमलावर है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने इसे वायु सेना का अपमान बताया है।

अजय राय ने रविवार को राफेल लिखे हुए विमान के खिलौनानुमा मॉडल को मीडिया के सामने पेश किया था, जिसमें नींबू-मिर्च बंधी हुई थी। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, “जब राफेल भारत आया था, उस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उस पर नींबू-मिर्च बांधी थी। देश की जनता जानना चाहती है कि राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेंगी और राफेल अपना काम कब करेगा?”

तुहिन सिन्हा ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषय को मजाक बना रही है। अजय राय द्वारा राफेल को खिलौना बता कर नींबू-मिर्च लगाने की हरकत सेना और वायु सेना का अपमान है। केवल पाकिस्तान समर्थक ही ऐसी हरकत कर सकते हैं। कांग्रेस हमेशा से राफेल डील के खिलाफ रही है और राहुल गांधी ने इसे रद्द कराने के लिए झूठ फैलाया, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज किया था। कांग्रेस को दुख है कि भारत के पास आज 62 राफेल होंगे, जो पाकिस्तान को करारा जवाब देने में सक्षम हैं।”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सरकार की तरफ से उठाए गए सख्त कदम की तारीफ करते हुए तुहिन सिन्हा ने कहा, “देश के लोगों को भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले हैं, जिसकी कल्पना उन्होंने नहीं की होगी। पाकिस्तान को लेकर अब तक जो बड़े कदम उठाए गए हैं, वे अभूतपूर्व हैं। सिंधु जल संधि, 1960 रद्द करने, पाक नागरिकों की वीजा अवधि खत्म होने पर उन्हें बाहर निकालने, एयरस्पेस और समुद्री मार्ग को बंद करने जैसे फैसलों से पाकिस्तान की आर्थिक रीढ़ टूटने वाली है।”

उन्होंने कहा, “युद्ध केवल सैन्य नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक और सूचना स्तर पर भी होता है। बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम भारत पहले ही उठा चुका है। अब पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब मिलेगा और उसकी हालत बदतर होती जाएगी।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button