कांग्रेस ने अपने ही अधिवेशन में जिन्ना के प्रस्ताव को स्वीकार कर विभाजन का समर्थन किया था: प्रतुल शाह देव

रांची, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान, राम सेतु विवाद, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े कानूनी नोटिस और बांग्लादेश में चुनाव से पहले बढ़ते तनाव समेत कई अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।
दिग्विजय सिंह के आरोपों पर प्रतुल शाह देव ने आईएएनएस से कहा कि देश के बंटवारे को लेकर सच्चाई किसी से छिपी नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने अपने ही अधिवेशन में जिन्ना के प्रस्ताव को स्वीकार कर विभाजन का समर्थन किया था। जिन लोगों की वजह से देश का बंटवारा हुआ, उन्हें आज इस तरह के बयान देने से पहले शर्म करनी चाहिए।
राम सेतु और सनातन परंपरा के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान श्रीराम आदर्श हैं और रामलला को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में पूजा जाता है।
उन्होंने याद दिलाया कि सितंबर 2007 में राम सेतु मामले के दौरान कांग्रेस सरकार ने दबाव में आकर रामलला और रामायण को काल्पनिक बताया था। उनका आरोप था कि शिपिंग लॉबी के दबाव में रामसेतु को तोड़ने की कोशिश की गई और तमिलनाडु में दीप प्रदक्षिणा जैसे विवाद भी सनातन आस्था पर प्रहार थे, जिन्हें भाजपा कभी स्वीकार नहीं करेगी।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच संगम घाट पर हुई तनातनी पर उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें पहले से सूचना दिए बिना पहुंचने पर नियमों का पालन करने का अनुरोध किया था।
उन्होंने बताया कि संगम स्थल से करीब 100 मीटर पहले रथ रोकने को कहा गया था, लेकिन शिष्यों के आग्रह पर रथ आगे बढ़ाने की कोशिश हुई। भारी भीड़ को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना की आशंका थी, इसलिए कानून का पालन जरूरी था।
बांग्लादेश में आगामी आम चुनाव से पहले हालात पर चिंता जताते हुए प्रतुल शाह देव ने कहा कि 12 फरवरी को होने वाले चुनावों से पहले वहां सनातनी और हिंदू समुदाय को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिहादी तत्वों द्वारा माहौल को जानबूझकर तनावपूर्ण बनाया जा रहा है ताकि चुनाव टाले जाएं और मतदाताओं में ध्रुवीकरण हो।
प्रतुल शाह देव ने बांग्लादेश सरकार से जिम्मेदारी के साथ स्थिति संभालने की अपील की।
ग्रीनलैंड और अमेरिका से जुड़े मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह अमेरिका का आंतरिक मामला है, लेकिन इससे वैश्विक राजनीति की सच्चाई सामने आती है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और अमेरिकी टैरिफ बढ़ने के बावजूद भारत की जीडीपी में लगातार वृद्धि हुई है, जबकि कई बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं संघर्ष कर रही हैं।
–आईएएनएस
वीकेयू/एएस