अगर आप पोको स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो नए ओएस अपडेट HyperOS का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शाओमी के कुछ स्मार्टफोन को नया ओएस अपडेट इस साल फरवरी से मिलना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पोको ने भी अपने यूजर्स के HyperOS को लेकर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है।
कंपनी ने शेयर किया लेटेस्ट पोस्ट
कंपनी ने दूसरी तिमाही के लिए HyperOS लाने को लेकर स्मार्टफोन की जानकारी दी है। कंपनी (POCO India) ने Xiaomi HyperOS अपडेट रोलआउट करने को लेकर एक्स प्लैटफॉर्म पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है।
किन स्मार्टफोन को मिलने जा रहा Xiaomi HyperOS अपडेट
बता दें, कंपनी इस वर्ष की पहली तिमाही में भी कुछ स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट पेश कर चुकी है। इन स्मार्टफोन में POCO X6, POCO M4 5G, and POCO M6 Pro नाम शामिल थे।
इन फोन के लिए कंपनी ने पहली तिमाही के साथ मार्च में अपडेट पेश किया था। नए महीने की शुरुआत के साथ कंपनी ने आगे का प्लान शेयर किया है।
दूसरी तिमाही में पोको के इन यूजर्स को मिलने जा रहा नया Xiaomi HyperOS अपडेट-
- POCO F4
- POCO M4 Pro
- POCO C65
- POCO M6
- POCO X6 Neo
पोको का नया फोन हाल ही में हुआ लॉन्च
बता दें, पोको ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए पिछले दिनों एक बजट फोन Poco C61 लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने 7499 रुपये की शुुरुआती कीमत पर पेश किया है।