कमर्शियल एलपीजी की कीमत बढ़ी

कमर्शियल एलपीजी की कीमत बढ़ी

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार से देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।

19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,796.50 रुपये हो गई है, जबकि कोलकाता में यह कीमत 1,908 रुपये है।

मुंबई और चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्रमश: 1,749 रुपये और 1,968 रुपये है।

जहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, वहीं घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली घरेलू एलपीजी की कीमत जस की तस बनी हुई है।

उधर, तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत में 4.6 फीसदी की कटौती की है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine