एनसीआर में बढ़ी ठंड, तापमान में लगातार गिरावट; तेज हवा से सुधरे हालात, एक्यूआई ऑरेंज जोन में

नोएडा, 5 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली–एनसीआर में इस हफ्ते से मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन और रात दोनों का तापमान तेजी से नीचे आने लगा है, जिससे लोगों को पहली बार नवंबर में सर्दी का स्पष्ट अहसास होने लगा है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बना रहेगा। 5 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक के पूर्वानुमान में लगातार गिरावट दर्ज होने की संभावना है।
सप्ताह की शुरुआत 16 डिग्री न्यूनतम और 29 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ हुई, लेकिन 9 और 10 नवंबर को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। दिन में हल्की धूप रहेगी, लेकिन सुबह-शाम की ठंड पहले से ज्यादा महसूस होगी। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली में रविवार रात के बाद हवा की रफ्तार बढ़ी है, जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।
पिछले तीन दिनों से लगातार ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में चल रहा एक्यूआई अब ‘ऑरेंज जोन’ यानी ‘खराब’ श्रेणी में पहुँच गया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में यदि हवा की गति बनी रही, तो प्रदूषण स्तर और नीचे आ सकता है, जिससे लोगों को स्मॉग से राहत मिलेगी।
हालांकि मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि हवा की वजह से रातें और भी ठंडी होंगी। सुबह-सुबह बाहर निकलने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़ों का उपयोग करें, क्योंकि अगले सप्ताह के बाद तापमान और नीचे जाने की संभावना बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान से ज्यादा न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने के चलते ठंड के असर देखने को मिल रहे हैं।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस