महाराष्ट्र : गोवंडी में नारियल विक्रेता की बेरहमी से हत्या; नशे के लिए आरोपी ने चाकू से गला रेता, गिरफ्तार

मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। मुंबई के गोवंडी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है। 25 वर्षीय नारियल विक्रेता मीर कासिम एनुल नदाब की कथित तौर पर नशे की लत पूरी करने के लिए पैसे लूटने के इरादे से बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने चाकू से उसके सीने पर वार किया और गला रेत दिया।
शिवाजी नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 103 (हत्या), 135 (चोरी) और 37(1)(ए) (सामान्य इरादे से आपराधिक कृत्य) के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी साजिद कुरैशी उर्फ महफूज उर्फ सैफू चिकना (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीर कासिम झारखंड मूल के निवासी थे और अपने बड़े भाई अल्ताफ नदाब व चचेरे भाइयों के साथ गोवंडी के शिवाजी नगर में रहते थे। परिवार नारियल पानी का छोटा-मोटा कारोबार चलाता था। गोवंडी के रोड नंबर 6 पर बीएमसी स्कूल के गेट के पास उन्होंने एक छोटा सा गोदाम किराए पर लिया था, जहां रोजाना ट्रक से आने वाले नारियल रखे जाते थे। कासिम व्यापारिक लेन-देन संभालते थे, इसलिए वह अक्सर 50,000 से 80,000 रुपए तक नकद अपने साथ रखते थे। हर सुबह करीब 3 बजे वह ट्रक से सामान उतारने गोदाम जाते थे।
शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे कासिम नारियल लेने घर से निकले। एक घंटे बाद भी जब उनका फोन नहीं उठा, तो भाई अल्ताफ और चचेरे भाई उन्हें ढूंढने निकले। बीएमसी स्कूल के गेट के पास उन्हें कासिम बेहोश पड़े मिले, जिनके शरीर से खून बह रहा था। तुरंत उन्हें नजदीकी नूर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि पीड़ित के सीने में चाकू मारा गया था और गला रेत दिया गया था।
पुलिस ने तुरंत इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी सैफू चिकना साफ दिखा, जो कासिम का पीछा करता हुआ आता है। कासिम जब शौच के लिए दो खड़ी गाड़ियों के पास रुके, तो सैफू ने चाकू निकाला और हमला बोल दिया। वार करने के बाद वह बैंगनवाड़ी रिक्शा स्टैंड की ओर भागा। कुछ ही देर बाद कासिम खून से लथपथ होकर गोदाम की ओर लड़खड़ाते हुए कैमरे में कैद हुए, फिर स्कूल गेट के पास गिर पड़े।
गवाहों के बयानों और फुटेज के आधार पर पुलिस ने सैफू की पहचान की और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि नशे की लत के चलते पैसे चुराने के लिए उसने यह कृत्य किया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
–आईएएनएस
एससीएच