दक्षिण चीन सागर के अनुसंधान पर सीएमजी की विशेषज्ञ समिति स्थापित


बीजिंग, 30 मार्च (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी), राष्ट्रीय दक्षिण चीन सागर अध्ययन संस्थान (एनआईएससीएसएस) और दक्षिण चीन सागर पर चीन-दक्षिण पूर्व एशिया अनुसंधान केंद्र (सीएसएआरसी) के संयुक्त तत्वावधान में दक्षिण चीन सागर के अनुसंधान पर सीएमजी की विशेषज्ञ समिति की स्थापना और दक्षिण चीन सागर पर दक्षिण-पूर्व एशिया धारणा रिपोर्ट का विमोचन समारोह 29 मार्च को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के सानया शहर में आयोजित हुआ।

इस मौके पर सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने वीडियो संदेश में कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दक्षिण चीन सागर की स्थिरता की संयुक्त रक्षा करनी होगी, ताकि दक्षिण चीन सागर शांतिपूर्ण सागर, मित्रता सागर और सहयोग का सागर बन सके।

शन हाईश्योंग ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थान होने के नाते सीएमजी हमेशा दक्षिण चीन सागर में शांति का प्रचार करता है, व्यावहारिक सहयोग को रिकॉर्ड करता है और विकास तथा उभयपक्ष की जीत को बढ़ावा देता है। दक्षिण चीन सागर के अनुसंधान पर विशेषज्ञ समिति की स्थापना समुद्र साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाने के लिए एक नया कदम है। सीएमजी देसी-विदेशी दोस्तों के साथ शांति और विकास का नया अध्याय जोड़ना चाहता है।

उसी दिन नए स्थापित विशेषज्ञ समिति ने पहले कार्यक्रम का आयोजन किया। चीन, मलेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया आदि देशों के विशेषज्ञों ने दक्षिण चीन सागर के विषय पर विचार-विमर्श किया।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button