सीएमजी विश्व रोबोट कौशल प्रतियोगिता, पहली रोबोट डॉग ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता शुरू


बीजिंग, 28 फरवरी (आईएएनएस)। पेइचिंग में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के “स्पीड रेस : द फर्स्ट रोबोट डॉग ट्रैक एंड फील्ड कॉम्पिटिशन” एवं “सीएमजी विश्व रोबोट कौशल प्रतियोगिता” के पहले मैच का शुभारंभ समारोह आयोजित हुआ। सीएमजी के निदेशक शेन हाइशोंग, चीनी विज्ञान अकादमी के अकादमीशियन कुओ लेइ और चीनी इंजीनियरिंग अकादमी के अकादमीशियन छन शुएतोंग ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

शेन हाइशोंग ने अपने भाषण में कहा कि वर्तमान रोबोटिक्स उद्योग किसी देश के वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार और उच्च-स्तरीय विनिर्माण के स्तर को मापने के लिए एक महत्वपूर्ण संकेतक बन गया है, और चीन दुनिया का सबसे बड़ा रोबोट विनिर्माण और अनुप्रयोग देश बन गया है।

सीएमजी के विश्व स्तरीय और शक्तिशाली मीडिया प्लेटफॉर्म के आधार पर “सीएमजी विश्व रोबोट कौशल प्रतियोगिता” और पहली रोबोट डॉग ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता पूरी तरह से रोबोट की अभिनव उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगी, जिससे वैज्ञानिक और तकनीकी शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का गहन एकीकरण हो सकेगा और हार्ड-कोर नवाचार और मानवतावादी देखभाल एक-दूसरे के पूरक बनेंगे।

यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा बुद्धिमत्ता की प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता है, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा संस्कृति का नवोन्मेषी एकीकरण है, तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सभ्यता के बीच आदान-प्रदान और संवाद है।

अपने भाषण में छन शुएतोंग ने कहा कि नई पीढ़ी की सूचना प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उच्च-स्तरीय विनिर्माण के एकीकृत वाहक के रूप में रोबोटिक्स प्रौद्योगिकी किसी देश की नवाचार क्षमताओं को मापने के लिए एक रणनीतिक प्रतीक बन गई है।

चीन रोबोटिक्स में तकनीकी नवाचार और औद्योगिक विकास को जोर से बढ़ावा दे रहा है, नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास में तेजी ला रहा है और विकास के लिए नई गति और नई श्रेष्ठता पैदा कर रहा है। सीएमजी द्वारा “सीएमजी विश्व रोबोट कौशल प्रतियोगिता” का शुभारंभ समय पर किया गया है। यह अत्याधुनिक वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार को इकट्ठा करने, नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास में सहायता करने और रोबोटिक्स उद्योग के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास का नेतृत्व करने में मदद करेगा।

बता दें कि प्रतियोगिता के पहले मैच के रूप में, “स्पीड रेस: द फर्स्ट रोबोट डॉग ट्रैक एंड फील्ड कॉम्पिटिशन” में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट, ऑल-टेरेन बाधाएं, मुक्केबाजी टकराव, अग्नि बचाव और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। “सीएमजी विश्व रोबोट कौशल प्रतियोगिता” सभी पहलुओं और कोणों से रोबोटिक्स उद्योग की क्षमता और बुद्धिमान संभावनाओं को पेश करेगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button