सीएमजी ने मलेशिया के कई संगठनों के साथ सहयोग दस्तावेज संपन्न किए

बीजिंग, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मलेशिया के प्रधानमंत्री आवास में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्न इब्राहीम के साथ सहयोग दस्तावेजों के आदान-प्रदान समारोह में भाग लिया।
दोनों नेताओं की उपस्थिति में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने क्रमशः मलेशिया के पर्यटन, कला व संस्कृति मंत्री और शिक्षा मंत्री के साथ सहयोग दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।
बताया जाता है कि इस बार सीएमजी ने मलेशिया के साथ चार सहयोग दस्तावेज संपन्न किए।
नए हस्ताक्षरित सहयोग दस्तावेजों के अनुसार, सीएमजी मलेशिया के साथ नियमित सहयोग व्यवस्था स्थापित करेगा और कार्यक्रम विनिमय, संयुक्त उत्पादन, फिल्म व टेलीविजन आदान-प्रदान व कार्यक्रम के सह-आयोजन आदि में सहयोग बढ़ाएगा, ताकि उच्च स्तरीय रणनीतिक चीन-मलेशिया साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में योगदान दिया जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/