बरेली मंडल में सीएम योगी का दिखा अलग-अलग अंदाज

बरेली मंडल में सीएम योगी का दिखा अलग-अलग अंदाज

लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरेली मंडल की तीन लोकसभा सीटों पर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। सबसे पहले पीलीभीत में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा के कार्यकाल की याद दिलाई। 

बदायूं में सपा की ओर से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की जगह शिवपाल सिंह यादव को प्रत्याशी बनाए जाने पर चुटकी ली। उनके मैदान छोड़ने का जिक्र कर प्रबुद्ध वर्ग को समझाया। बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री ने अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के मुद्दे से हिंदुत्व को धार दी।

मुख्यमंत्री ने तीनों लोकसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिये भाजपा के पक्ष के माहौल बनाने के साथ ही विपक्ष पर जमकर शब्दबाण चलाए। शहर के गण्यमान्य लोगों की मनोस्थिति को भांपते हुए उन्होंने स्थानीय मुद्दों को भी धार दी। पीलीभीत के ईको टूरिज्म के साथ मेडिकल काॅलेज, सड़कों और पुलों के प्रस्तावों की स्वीकृति का जिक्र कर सरकार के विकासवाद को जनता के सामने रखा।

पीलीभीत के सबसे बड़े मुद्दे मानव-वन्यजीव संघर्ष को छेड़कर सरकार की ओर से कराई जा रही खेतों के किनारे बिजली के तारों की फेंसिंग का जिक्र किया।  बदायूं में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के मैदान से हटने और शिवपाल सिंह यादव के टिकट पर मचे घमासान के बीच उन्होंने सपा पर हमला बोला। 

बरेली में दिन की अंतिम सभा में उन्होंने विपक्ष की तुष्टीकरण की नीति और भाजपा के भारतीय आस्था के सम्मान के जरिये हिंदुत्व का मुद्दा उठाते हुए प्रबुद्ध वर्ग को साधने का प्रयास किया। उन्होंने मतदान करने और लोगों को जागरूक करने की अपील कर मत प्रतिशत को बढ़ाने के अभियान को भी धार दी।

हमने माफिया को उनकी जगह पहुंचाया 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली इंटर कॉलेज में मंगलवार को आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहा कि हमने माफिया को उनकी जगह पहुंचाया। हर-हर बम-बम के साथ धार्मिक यात्राएं आगे बढ़ रही हैं। हर मोर्चे पर मोदी की गारंटी ने भारतवासियों को आश्वस्त किया है। देश को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाया। सुरक्षा का वातावरण दिया और नौजवानों के लिए आजीविका की व्यवस्था दी। इससे वैश्विक मंच पर देश की नई छवि उभरी है।

उन्होंने कहा कि यहां तीसरे चरण में चुनाव है पर गर्मी की परवाह किए बगैर मतदान करना है और लोगों को इसके लिए प्रेरित करना है। लोगों को मतदान स्थल तक ले जाने की व्यवस्था करेंगे। अलग-अलग क्षेत्र में लोगों की अपनी भूमिका है। अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए हमें सबको मतदान के लिए तैयार करना है। 

विकसित भारत के संकल्प को दोहराया
उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का जिक्र करते हुए मोदी की गारंटी का मतलब भी समझाया। आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य योजनाओं के आंकड़े भी गिनाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प का भी है। विकसित भारत के लिए विकसित यूपी व विकसित बरेली भी जरूरी है। इससे पहले वन मंत्री अरुण कुमार ने स्वागत भाषण दिया।

चेहरा देखकर नहीं, सबका साथ और सबका विकास
सीएम योगी ने विपक्ष पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों में चेहरे देखकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता था। भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के लिए सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर देश के हर नागरिक के लिए काम किया है। भारतीय परंपरा है कि जब कोई हमारे लिए कुछ करता है तो उसके प्रति कृतज्ञता जताते हुए हमें भी उसके लिए कुछ करना चाहिए।

भावुक संतोष बोले- सेवा में कमी हुई हो तो माफ करें
सम्मेलन के मंच पर मुख्यमंत्री के सामने सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि पार्टी की व्यवस्था की वजह से टिकट में बदलाव किया गया है। मैंने अपने कार्यकाल में सेवा का पूरा प्रयास किया। इसमें कहीं कमी रह गई हो तो मुझे माफ करें।
 

E-Magazine