सीएम योगी लखीमपुर खीरी में विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास


लखीमपुर खीरी, 22 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर और कुंभी चीनी मिल में एक बायोप्लास्टिक संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए शनिवार को लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे।

इसके साथ ही, वह 1,622 करोड़ रुपये की 371 अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें मेडिकल कॉलेज, सड़कें, ओवरब्रिज, फ्लाईओवर और अस्पताल भवन जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।

जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा कार्यक्रमों का सुचारू रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है।

गोला गोकर्णनाथ कॉरिडोर को 96 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 19,524.670 वर्ग मीटर में विकसित किया जाएगा। इसमें मंदिर तक पहुंचने के लिए तीन प्रवेश द्वार होंगे। मुख्य द्वार, अंगद धर्मशाला के पास स्थित है, जहां से मंदिर तक सीधी पहुंच होगी, साथ ही मुख्य सड़क के दक्षिण की ओर पार्किंग की सुविधा भी होगी।

दूसरा द्वार तीर्थ सरोवर के पास बनाया जाएगा, जबकि तीसरा द्वार शिव मंदिर के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगा। इसके अलावा, वीआईपी प्रवेश के लिए पश्चिम की ओर से नीलकंठ मैदान की ओर 8 मीटर चौड़ी सड़क का विस्तार किया जाएगा।

इस बीच, कुंभी चीनी मिल में बायोप्लास्टिक संयंत्र 2026 तक चालू होने की उम्मीद है। यह संयंत्र गन्ने के सीरम से बायोपॉलीमर का उत्पादन करेगा, जो हानिकारक प्लास्टिक दोना, पत्तल, कप और गिलास का पर्यावरण के अनुकूल विकल्प प्रदान करेगा।

–आईएएनएस

एकेएस/एएस


Show More
Back to top button