हनुमान जयंती पर गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने किया दर्शन

गोरखपुर मंदिर में सीएम योगी ने हनुमान जयंती के अवसर पर प्रभु हनुमान जी का दर्शन किया। पूजा करने के बाद मंदिर का भ्रमण किया। मंदिर में भ्रमण के दौरान दर्शन आए नन्हें बच्चों को देख उनके पास घूमते चले गए। मंदिर आने पर सीएम योगी की ये नियमित दिनचर्या का हिस्सा भी है।

मंगलवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री का बाल प्रेम देखने को मिला। मंदिर आए छोटे-छोटे बच्चों को देखा तो उनके पास गए और उन्हें दुलराने लगे। बच्चों से बातचीत कर उन्होंने आशीर्वाद दिया। बच्चों को जब उन्होंने चाकलेट दिया तो उनके चेहरे खिल उठे। बच्चों से उन्होंने पूछा कि पढ़ने जाते हो न ? सभी ने हंसकर अपने अपने अंदाज में उन्हें जवाब दिया।

Show More
Back to top button