गौतमबुद्ध नगर हेल्थ टूरिज्म का हब बन रहा है : सीएम योगी


ग्रेटर नोएडा, 8 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में ‘शारदा केयर-हेल्थ सिटी’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने शारदा ग्रुप को बधाई देते हुए इसे सेवा और निवेश का बेहतरीन संगम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सभ्य समाज के लिए उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का होना आवश्यक है। सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

उन्होंने शारदा यूनिवर्सिटी को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण केंद्र बताते हुए कहा कि हेल्थ टूरिज्म एक बड़ा सेक्टर है और गौतमबुद्ध नगर इस क्षेत्र में प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है। यही कारण है कि दुनिया की निगाहें आज इस क्षेत्र पर टिकी हैं। एक दशक में स्वास्थ्य सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। जहां 70 वर्षों में केवल 6 एम्स थे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में इनकी संख्या 22 हो गई है। उत्तर प्रदेश में 2017 तक मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन पिछले 8 वर्षों में 40 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, निजी क्षेत्र में 37 और पीपीपी मॉडल के तहत तीन मेडिकल कॉलेज (संभल, महाराजगंज और शामली) भी खोले गए हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बलिया और बलरामपुर में भी मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं, जिनके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, प्रदेश के शेष 6 जनपदों में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में दो एम्स (गोरखपुर और रायबरेली) और बीएचयू का आईएमएस मौजूद है। हर जिले में निःशुल्क डायलिसिस, सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी डॉक्टरों और तकनीकी कर्मचारियों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में हर रविवार ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ का आयोजन किया जाता है, जहां लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाती है।

उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड दिए गए हैं। इसके अलावा, आशा वर्कर्स, एएनएम, होमगार्ड, पीआरडी जवान और चौकीदारों को भी 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। हेल्थ टूरिज्म एक तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है और भारत इसमें अग्रणी बन सकता है। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और हेल्थ टूरिज्म का बड़ा केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ने वाला बताया।

सीएम योगी ने कोविड महामारी के दौरान की चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि जब दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बिगड़ रही थी, तब मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर और शामली में मरीजों को बेहतर इलाज मिला। इस दौरान शारदा ग्रुप ने भी अपनी सेवाओं से लोगों को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘शारदा केयर-हेल्थ सिटी’ लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी और गौतमबुद्ध नगर को हेल्थ टूरिज्म का हब बनाने में मदद करेगी।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button