सीएम योगी ने किसानों, एफपीओ, कृषि वैज्ञानिकों को किया सम्मानित, किसानों को दी ट्रैक्टर की चाबी


लखनऊ, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित ‘किसान सम्मान दिवस’ में शामिल हुए। सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर विधान भवन प्रांगण स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

सीएम योगी ने पांच किसानों को ट्रैक्टर की चाबी भी दी। साथ ही 25 ट्रैक्टरों को झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही किसानों, वैज्ञानिकों, एफपीओ आदि को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने चौधरी चरण सिंह के वक्तव्य का जिक्र करते हुए कहा कि वे हमेशा देश, गांव व किसान के हित में काम करते थे। वे कहते थे कि जब तक किसान गरीब रहेगा, भारत अमीर नहीं हो सकता। ग्रामीण भारत ही असली भारत है। भारत की समृद्धि का मार्ग देश के खेत व खलिहान से होकर गुजरता है। जागरूक जनशक्ति ही सफल लोकतंत्र का आधार है। यूपी सरकार में उन्हें जब मौका मिला तो भूमि सुधार कार्यक्रम लागू किया।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जालौन की प्रवेशिका, शाहजहांपुर से उधम सिंह, फतेहपुर से मुकेश, मुजफ्फरनगर से श्रीपाल और लखीमपुर खीरी से जमाइफ खान को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की।

सीएम योगी ने विभिन्न फसलों के उत्कृष्ट उत्पादन के लिए किसानों को सम्मानित भी किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को एक-एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र भेंट किए।

उन्होंने धान उत्पादन के लिए कमलनाथ, गेहूं उत्पादन के लिए बिजेंद्र कुमार सिंह, चना उत्पादन के लिए आशीष तिवारी, मटर उत्पादन के लिए रामकिशुन, सरसों उत्पादन के लिए हीरालाल, अरहर उत्पादन के लिए रणधीर सिंह और ज्वार उत्पादन के लिए अमरेश कुमार को एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इसके अलावा किसान सम्मान दिवस पर विशिष्ट महिला किसान का पुरस्कार संध्या सिंह को दिया गया। उन्हें 75 हजार रुपए, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

वहीं एफपीओ में विकास कुमार सिंह (जया सीड्स कंपनी लिमिटेड, वाराणसी) को एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट किया गया।

कुलदीप मिश्र (गोंडा) को बीज विकास निगम में सर्वाधिक बीज सप्लाई करने वाले एफपीओ के लिए सम्मानित किया गया। औद्यानिक खेती के लिए विकास कुमार सिंह को एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र प्रदान किया गया। कृषि वैज्ञानिक के लिए डॉ. धीरज कुमार तिवारी (कृषि विज्ञान केंद्र, उन्नाव) को सम्मानित किया गया।

–आईएएनएस

एसके/एएस


Show More
Back to top button