सीएम योगी ने आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर चंद्रबाबू नायडू को दी बधाई!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर तेदेपा नेता चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी है। लाखों लोगों और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अपने ऑफिशियल अकाउंट ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री योगी ने लिखा “ चंद्रबाबू नायडू समेत आज शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को बधाई। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में दोनों एनडीए सरकारें आंध्र प्रदेश के लोगों की समृद्धि और बेहतरी की दिशा में काम करेंगी।”

शपद समारोह में पहुंचे थे कई राजनीतिक दिग्गज
बता दें कि विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित समारोह में एनडीए के कुल 24 मंत्रियों ने शपथ ली। दर्शकों की जोरदार जय-जयकार के बीच 74 वर्षीय नायडू ने तेलुगु में पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेंट किया। वहीं, जन सेना नेता पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। मंत्रियों में जन सेना के तीन और भाजपा का एक मंत्री शामिल है। इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जे.पी. नड्डा, नितिन गडकरी, राम मोहन नायडू, पेम्मासनी चंद्रशेखर, चिराग पासवान सहित कई दिग्गज मौजूद रहे।

Show More
Back to top button