30 मार्च को हाथरस आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियों, रोड शो करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में 30 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस में अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करेंगे। ब्रज की देहरी पर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी के प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार को लेकर खाका खींचने में जुटे हैं। 30 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस में अग्रवाल सेवा सदन में आएंगे। योगी भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे। 

आगरा से हैलीकॉप्टर के जरिए नंदन वन में योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। यहां से कार से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। सुबह 11.35 बजे सम्मेलन में पहुंचेंगे। इसके बाद 12.35 बजे बुलंदशहर के लिए रवाना होंगे। इसे लेकर भाजपाइयों ने तैयारियों शुरू कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर से प्रशासन ने भी हेलीपैड बनाने, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खाका खींच लिया है।

Show More
Back to top button