मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालेसर जीरो प्वाइंट पर विकसित होने वाली गीडा के आवासीय योजना की की लांचिंग बुधवार काे करेंगे। गीडा में होने वाले कार्यक्रम में ही लुलु माल समेत कई अन्य कंपनियों से एमओयू साइन कराने की तैयारी है। इसके अलावा एसडी इंटरनेशनल की प्लास्टिक कंपनी का शिलान्यास सीएम करेंगे। इसे लेकर गीडा प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की तरफ से कालेसर जीरो प्वाइंट पर व्यावसायिक और आवासीय योजना तैयार की गई है। व्यावसायिक योजना का शुभारंभ बीते 30 नवंबर को गीडा के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया था। अब उसी के बगल में आवासीय योजना भी लांच की जानी है।
आवासीय योजना की लांचिंग के अलावा व्यावसायिक योजना क्षेत्र में प्रस्तावित लुलु माॅल और दीप एसोसिएटस के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कराने की तैयारी है। इसके अलावा गीडा प्रशासन अदाणी समूह से होने वाले एमओयू करार को भी इसी कार्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रयासरत है।