सीएम रेखा गुप्ता ने राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश


नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा कर वहां विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाओं, मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं और प्रशासनिक सिस्टम की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मरीजों से संवाद किया और डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व स्वास्थ्यकर्मियों से भी बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर इलाज, दवाइयों की उपलब्धता और संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि राजधानी के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, उपकरणों की कार्यशीलता और मरीजों की सुविधा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की भी समीक्षा की और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ बातचीत की और उनसे अस्पताल में मिल रहे इलाज और सेवाओं के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों के साथ हर स्तर पर संवेदनशील, सम्मानजनक और सौहार्दपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को अस्पताल में उपचार के दौरान विशेष सहायता, प्राथमिकता और अतिरिक्त देखभाल उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उन्होंने निर्देश दिया कि पंजीकरण, जांच, उपचार और दवाइयों की उपलब्धता से लेकर वार्ड और आईसीयू तक, हर चरण पर इन वर्गों के मरीजों के लिए सहयोगात्मक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि मरीजों को सुरक्षा, भरोसे और अपनत्व का अनुभव भी मिलना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार का उद्देश्य ऐसी स्वास्थ्य प्रणाली विकसित करना है, जहां हर नागरिक विशेषकर बुजुर्ग और महिलाएं सम्मान और संवेदना के साथ इलाज प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अस्पताल के निरीक्षण के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘मां शक्ति संस्था’ द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगजनों को सम्मानित करते हुए दिव्य अटल अवार्ड प्रदान किए। इसके साथ ही, दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग 133 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किए गए , ताकि वे दैनिक जीवन में बिना किसी पर निर्भर रहे अपने कार्य कर सकें और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा सकें। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों से ही एक संवेदनशील और सशक्त दिल्ली का निर्माण संभव है।

–आईएएनएस

डीकेपी/


Show More
Back to top button