सीएम देवेंद्र फडणवीस करेंगे छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर का उद्घाटन


भिवंडी, 17 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के भिवंडी तालुका के मराडेपाड़ा में बना छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्य मंदिर जनता के लिए खुल जाएगा। इस मंदिर का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे।

यह मंदिर न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे भारत में छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित पहला भव्य मंदिर है। उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार सहित कई बड़े नेता और सामाजिक क्षेत्र के लोग मौजूद रहेंगे।

शिवक्रांति प्रतिष्ठान के संस्थापक राजूभाऊ चौधरी ने बताया कि उद्घाटन से पहले 14 से 17 मार्च तक कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 14 मार्च को सुबह पूजा-अर्चना के साथ इसकी शुरुआत हुई। इसके बाद सामूहिक हरिपाठ और शाम को शक्ति भक्ति शिव संध्या का आयोजन हुआ। 15 मार्च को धर्म ध्वज पूजन, मंदिर प्रवेश, हवन, हल्दी-कुंकू और महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 16 मार्च को शिवकालीन मराठा योद्धाओं के इतिहास पर आधारित एक प्रदर्शनी और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

आज, 17 मार्च को मुख्य समारोह होगा। सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का लोकार्पण, कलश यात्रा, क्षेत्रपाल पूजन और हवन की पूर्णाहुति होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री फडणवीस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है और इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की उम्मीद है।

यह मंदिर छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को संजोने का प्रतीक है। इसे बनाने में स्थानीय लोगों और संगठनों का बड़ा योगदान रहा है। उद्घाटन के बाद यह मंदिर भक्तों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

सीएम फडणवीस ने इसे महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा बताया है। कार्यक्रम को लेकर इलाके में उत्साह का माहौल है। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है।

–आईएएनएस

एसएचके/केआर


Show More
Back to top button