धीमी रफ्तार वाली डीपीएल में सीआईएसएफ, दिल्ली एफसी और गढ़वाल का दबदबा


नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। धीमी रफ़्तार से, गिरते पड़ते औऱ अनुशासनहीनता क़े तमाम रिकार्ड तोड़ते हुए डीएसए प्रीमियर लीग लंबे विश्राम क़े बाद फिर से उठ खड़ी हुई है l 26 सितम्बर से शुरू हुईं लीग का मिड नवम्बर में समापन होना था लेकिन कभी मैदान की अनुपलब्धता तो कभी अन्य कारणों से देर पर देर होती चली गई l

फिलहाल एक बार फिर से डीपीएल पटरी पर लौट आई है औऱ वीरवार, 6 फरवरी को यहां नेहरू स्टेडियम परिसर में 12 बजे खेले जाने वाले मैच में दिल्ली एफसी का मुकाबला हिंदुस्तान एफसी से होने जा रहा है l उम्मीद की जा रही है कि डीपीएल डबल लेग मुकाबले फरवरी- मार्च तक निपट जाएंगे l

अब तक खेले गए मैचों क़े आधार पर सीआईएसएफ, गढ़वाल हीरोज, रॉयल रेंजर्स, दिल्ली एफसी औऱ सुदेवा ख़िताब क़े प्रबल दावेदारों में शुमार हैं l हालांकि सीआईएसएफ 16 मैचों में 34 अंक बना कर दौड़ में सबसे आगे है लेकिन 14 मैचों में 29 अंक जुटाने वाली दिल्ली एफसी, 15 मैचों में 29 अंक बनाने वाली गढ़वाल, 14 मैचों में 27 अंक बनाने वाला वाला रॉयल रेंजर्स भी ज्यादा पीछे नहीं हैं।

इंडियन एयर फ़ोर्स औऱ यूनाइटेड भारत दौड़ में बहुत पीछे छूट गए हैं l फ्रेंड्स यूनाइटेड, वाटिका, नेशनल यूनाइटेड ख़िताबी दौड़ में ना सही लेकिन इन टीमों को रेलीगेशन का कोई खतरा नहीं है ।

–आईएएनएस

आरआर/


Back to top button
E-Magazine