चीनी वैज्ञानिकों ने 'ज़ू छोंगज़ी नंबर 3' क्वांटम कंप्यूटिंग प्रोटोटाइप सफलतापूर्वक विकसित किया

बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)। चीनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से मिली खबर के अनुसार, हाल ही में, इस विश्वविद्यालय के फान च्येनवेई, जू शियाओबो, फेंग छेंगज़ी आदि ने 105-बिट सुपरकंडक्टिंग क्वांटम कंप्यूटिंग प्रोटोटाइप ‘ज़ू छोंगज़ी नंबर 3’ का सफलतापूर्वक निर्माण किया।
यह क्वांटम रैंडम सर्किट सैंपलिंग समस्याओं को वर्तमान में विश्व में उपलब्ध सबसे तेज सुपरकंप्यूटर की तुलना में कई गुना तेजी से संसाधित करता है तथा एक बार फिर सुपरकंडक्टिंग प्रणालियों में क्वांटम कंप्यूटिंग श्रेष्ठता का विश्व रिकॉर्ड तोड़ता है। यह उपलब्धि 3 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अकादमिक पत्रिका ‘फिजिकल रिव्यू लेटर्स’ में प्रकाशित हुई।
समीक्षकों का मानना है कि यह ‘वर्तमान में उपलब्ध उच्चतम स्तर का सुपरकंडक्टिंग क्वांटम कंप्यूटर है।’
गौरतलब है कि क्वांटम कंप्यूटिंग को अगली पीढ़ी की सूचना क्रांति के लिए महत्वपूर्ण तकनीक माना जाता है। क्वांटम कंप्यूटिंग श्रेष्ठता एक सीमा की तरह है, जो पारंपरिक कंप्यूटरों से बेहतर क्वांटम कंप्यूटरों की व्यवहार्यता की पुष्टि करती है, जो क्वांटम कंप्यूटिंग के लिए अनुप्रयोग मूल्य होने की एक पूर्व शर्त है और यह किसी देश की क्वांटम कंप्यूटिंग अनुसंधान क्षमताओं का भी प्रतिबिंब है।
बताया जाता है कि ‘ज़ू छोंगज़ी नंबर 3’ वैज्ञानिक अनुसंधान टीम क्वांटम त्रुटि सुधार, क्वांटम उलझाव, क्वांटम सिमुलेशन और क्वांटम रसायन विज्ञान जैसे कई पहलुओं में अन्वेषण में तेजी ला रही है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/