चीनी पासपोर्ट धारक दुनियाभर के 90 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में चिंतामुक्त यात्रा कर सकते हैं

बीजिंग, 30 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय आव्रजन प्रशासन ने चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा “14वीं पंचवर्षीय योजना का उच्च-गुणवत्तापूर्ण समापन” विषय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि चीनी पासपोर्ट धारक अब बिना वीजा या आगमन पर वीजा के साथ 90 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों की यात्रा कर सकते हैं।
14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान, चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश का दायरा लगातार बढ़ रहा है। चीनी राष्ट्रीय आव्रजन प्रशासन ने विदेश मंत्रालय के साथ सक्रिय रूप से सहयोग किया है, ताकि अधिक से अधिक देशों को चीनी पासपोर्ट धारकों को वीजा-मुक्त प्रवेश प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
2021 से, सिंगापुर, थाईलैंड और मलेशिया सहित 10 नए देश इसमें शामिल किए गए हैं। वर्तमान में, चीनी पासपोर्ट धारक बिना वीजा या आगमन पर वीजा के साथ 90 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों की यात्रा कर सकते हैं।
उधर, अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, चीन ने विभिन्न वीजा-मुक्त नीतियों को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया और 75 देशों के लिए एकतरफा या पारस्परिक वीजा छूट लागू की है। पारगमन वीजा-मुक्त का विस्तार 55 देशों तक किया गया और 24 प्रांतों (स्वायत्त प्रदेशों और नगर पालिकाओं) में प्रवेश बंदरगाहों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।
ठहराव अवधि को समान रूप से बढ़ाकर 240 घंटे कर दिया गया है, जिससे विदेशियों के पर्यटन व व्यापार में काफी सुविधा हुई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/