अमेरिका के टैरिफ गेम को नजरअंदाज करता है चीन : चीनी वाणिज्य मंत्रालय


बीजिंग, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका द्वारा चीन के प्रति बार-बार अति ऊंचे शुल्क लगाना एक आंकड़े का खेल बन चुका है। आर्थिक दृष्टि से इसका कोई वास्तविक अर्थ नहीं है।

इससे जाहिर है कि अमेरिका शुल्क को हथियार के रूप में प्रयोग कर धमकी दे रहा है। अगर अमेरिका टैरिफ बढ़ाने के लिए आंकड़े का खेल जारी रखेगा, तो चीन इसे नजरअंदाज करेगा। अगर अमेरिका चीनी अधिकारों व हितों का तात्विक उल्लंघन करेगा, तो चीन डटकर जवाबी कार्रवाई करेगा और अंत तक डटा रहेगा।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका जो मनमानी रूप से एकतरफा शुल्क बढ़ा रहा है, वह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों का गंभीर उल्लंघन है और आर्थिक नियम व सामान्य ज्ञान के विरुद्ध भी है। इससे वर्तमान विश्व अर्थव्यवस्था, वैश्विक बाजार और बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था पर गंभीर कुप्रभाव पड़ा। अमेरिका इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन अमेरिका से कथित रेसिप्रोकल टैरिफ मुद्दे पर बड़ा कदम उठाकर अपनी गलती ठीक करने का अनुरोध करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button