चीन विदेश में चीनी छात्रों और अध्ययनकर्ताओं के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा : चीनी विदेश मंत्रालय


बीजिंग, 23 मई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता में कहा कि चीन और अमेरिका का शिक्षा सहयोग पारस्परिक लाभ वाला है। चीन हमेशा शिक्षा सहयोग के राजनीतिकरण का विरोध करता है। अमेरिका की संबंधित कार्रवाई महज अमेरिका की छवि और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगी। चीन विदेश में चीनी छात्रों और अध्ययनकर्ताओं के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा।

ध्यान रहे कि अमेरिकी सरकार ने 22 मई को हार्वर्ड विश्वविद्यालय की संबंधित पात्रता रद्द कर अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की भर्ती पर पाबंदी लगाने की घोषणा की। इसके मुताबिक, हार्वर्ड विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय छात्र भर्ती नहीं कर सकेगा और वर्तमान विदेशी छात्रों को अन्य विश्वविद्यालय में स्थानांतरित करना पड़ेगा। वरना वे वैध हैसियत खो जाएंगे। हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में 20 प्रतिशत चीनी छात्र हैं।

इस मामले को लेकर संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता माओ निंग ने यह बात कही।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button