चीनी उप प्रधानमंत्री ने कजाकिस्तान के प्रथम उप प्रधानमंत्री से की मुलाकात

बीजिंग, 19 मार्च (आईएएनएस)। चीनी उप प्रधानमंत्री तिंग श्वेश्यांग ने 18 मार्च को पेइचिंग में कजाकिस्तान के प्रथम उप प्रधानमंत्री रोमन वसीलीविच स्कलियार से मुलाकात की और चीन-कजाकिस्तान सहयोग समिति की 12वीं बैठक की सह-अध्यक्षता की।
तिंग श्वेश्यांग ने कहा कि चीन और कजाकिस्तान अच्छे पड़ोसी हैं, जो एक-दूसरे की मदद करते हैं, अच्छे मित्र हैं जो समान विकास चाहते हैं, और आपसी लाभ और समान जीत वाले अच्छे साझेदार भी हैं। दोनों राष्ट्राध्यक्षों की व्यक्तिगत देखभाल और प्रोत्साहन के तहत, चीन-कजाकिस्तान संबंधों के तेज विकास का रुझान बना रहा है और देशों के बीच संबंधों के लिए एक मॉडल बन गया है। पिछले साल जुलाई में, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कजाकिस्तान की राजकीय यात्रा की और राष्ट्रपति तोकायेव के साथ मिलकर रणनीतिक व्यवस्था और समग्र योजनाएं बनाईं, चीन-कजाकिस्तान स्थायी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास के लिए दिशा बताई और खाका तैयार किया। दोनों पक्षों को दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण आम सहमति को लागू करना चाहिए, राजनीतिक आपसी विश्वास को और मजबूत करना चाहिए, एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करना चाहिए, विकास रणनीतियों के संरेखण को मजबूत करना चाहिए, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करना चाहिए, और दोनों देशों तथा उनके लोगों को अधिक लाभ पहुंचाना चाहिए।
वहीं, स्कलियार ने कहा कि कजाकिस्तान चीन के साथ संबंधों के विकास को कूटनीतिक प्राथमिकता मानता है और चीन के साथ मिलकर द्विपक्षीय सहयोग तंत्र को पूर्ण रूप से आगे बढ़ाने, ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के सह निर्माण की प्रमुख परियोजनाओं को लागू करने और कजाकिस्तान-चीन सहयोग में नई उपलब्धियों को बढ़ावा देने को तैयार है।
बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने संयुक्त रूप से आर्थिक और व्यापार निवेश, कनेक्टिविटी, वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार, ऊर्जा और खनिज, कृषि और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की समीक्षा की, अगले चरण में सहयोग को गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान करते हुए व्यापक आम सहमतियों को हासिल किया।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/