चीनी कंपनी ने कुवैत में बुनियादी ढांचा परियोजना अनुबंध पर हस्ताक्षर किए


बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)। चाइना कचोपा ग्रुप और कुवैत के आवास कल्याण सार्वजनिक प्राधिकरण ने दक्षिण साद अल अब्दुल्ला सिटी में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए औपचारिक रूप से अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना का कुल मूल्य लगभग 55 करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर है।

कुवैत और चीन के अधिकारियों तथा व्यापार प्रतिनिधियों ने राजधानी कुवैत सिटी में आयोजित हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया।

चाइना कचोपा ग्रुप इंटरनेशनल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष ल्यू ह्वाएल्यांग ने हस्ताक्षर समारोह में कहा कि कुवैत का आवास कल्याण सार्वजनिक प्राधिकरण के साथ अब्दुल्ला न्यू सिटी परियोजना पर हस्ताक्षर करना चीन-कुवैत आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को गहरा करने तथा कुवैत के “2035 राष्ट्रीय विजन” का समर्थन करने के लिए एक ठोस अभ्यास है।

वहीं, कुवैत के नगरीय मामलों एवं आवास राज्यमंत्री अल-मशारी ने कहा कि अनुबंध पर हस्ताक्षर होना “बहुत महत्वपूर्ण” है। उन्होंने चीनी कंपनियों पर भी अपना भरोसा जताया।

उधर, कुवैत में चीनी राजदूत चांग च्येनवेई ने कहा कि अब्दुल्ला न्यू सिटी परियोजना के पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद होगी। चीन चीनी कंपनियों को विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर आवास क्षेत्र में कुवैत के साथ सहयोग मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button