नेपाल में चीनी कंपनी निवेशित और निर्मित जलविद्युत स्टेशन शुरू

बीजिंग, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल में चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा निवेशित और निर्मित संजेन खोला जलविद्युत स्टेशन का आधिकारिक संचालन समारोह आयोजित किया गया। इस परियोजना के संचालन से स्थानीय विद्युत आपूर्ति तनाव को कम करने में मदद मिलेगी।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित इस समारोह में नेपाली विद्युत प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक हितेन्द्र देव शाक्य ने कहा कि संजेन खोला जलविद्युत स्टेशन का संचालन नेपाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती की अवधि को कम करने में मदद मिलेगी।
वहीं, नेपाल में चीनी दूतावास के कार्यवाहक राजदूत वांग शिन ने कहा कि संजेन खोला जलविद्युत परियोजना स्थानीय ऊर्जा संरचना को अनुकूलित करने, बिजली की लागत को कम करने में मदद करेगी और आर्थिक विकास को सकारात्मक प्रोत्साहन देगी।
उधर, नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री दीपक खड़का ने कहा कि संजेन खोला जलविद्युत स्टेशन को नेपाल के शुष्क मौसम के दौरान चालू किया गया और इसका निर्माण तब पूरा हुआ जब नेपाल और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस तरह के व्यावहारिक सहयोग से दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/