चीनी वाणिज्य मंत्री ने डब्ल्यूटीओ महानिदेशक से मुलाकात की


बीजिंग, 27 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ ने संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी में आयोजित विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के 13वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के दौरान डब्ल्यूटीओ महानिदेशक न्गोज़ी ओकोन्जो-इवेला से मुलाकात की।

इस दौरान, वांग वनथाओ ने जोर देते हुए कहा कि चीन सभी पक्षों के साथ मिलकर मौजूदा सम्मेलन में अधिक व्यावहारिक परिणाम प्राप्त करने के लिए समान प्रयास करना चाहता है।

चीन विवाद निपटान तंत्र के सामान्य संचालन को बहाल करने, कृषि वार्ता की कार्य योजना बनाने, सबसे कम विकसित देशों और शुद्ध खाद्य आयात करने वाले विकासशील देशों की खाद्य सुरक्षा मांगों का जवाब देने, और मत्स्य पालन सब्सिडी पर दूसरे चरण के समझौते के निष्कर्ष को बढ़ावा देने का समर्थन करता है।

साथ ही, चीन डब्ल्यूटीओ कानूनी ढांचे में निवेश सुविधा समझौते को शामिल करने का समर्थन करता है और समय के साथ तालमेल रखने के लिए बहुपक्षीय व्यापार नियमों को बढ़ावा देता है।

मुलाकात के दौरान, डब्ल्यूटीओ महानिदेशक इवेला ने कहा कि चीन ने हमेशा डब्ल्यूटीओ के काम में रचनात्मक रूप से भाग लिया है और सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए कई वार्ताओं को बढ़ावा दिया है। उन्हें उम्मीद है कि चीन विवाद निपटान तंत्र में सुधार जैसे मुद्दों पर बातचीत में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा और मौजूदा सम्मेलन की सफलता में और अधिक योगदान देगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button