चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ ने अमेरिका की टैरिफ नीति का विरोध किया


बीजिंग, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में आयातित कारों और कुछ पार्ट्स पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा की। चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ ने इसका कड़ा विरोध किया और आशा जताई कि अमेरिका उद्योग जगत की आवाज सुनकर शीघ्र ही गलत कार्रवाई ठीक करेगा।

ऑटोमोबाइल एक व्यापक अंतर्राष्ट्रीय उद्योग है। कुशल सीमा-पार औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला की व्यवस्था के जरिए वैश्विक संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ आवंटन साकार हुआ। इससे दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन और रसद उपकरण मिलते हैं।

अमेरिका ने अपने फायदे के लिए टैरिफ लगाए। यह एकतरफावाद की मिसाल है, जो डब्ल्यूटीओ के नियम का गंभीर उल्लंघन है और इससे सामान्य व्यापारिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा। इससे वैश्विक ऑटोमोबाइल उद्योग की औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता पर बड़ा प्रभाव पड़ा और कारों की कीमत बढ़ेगी। अमेरिका समेत विभिन्न देशों के उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा और वैश्विक आर्थिक बहाली पर बुरा असर पड़ेगा।

चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ ने अमेरिका सरकार से उद्योग जगत की आवाज सुनकर शीघ्र ही गलत कार्रवाई ठीक करने की अपील की। आशा है कि अमेरिका वार्ता और आदान-प्रदान के जरिए आपसी लाभ और समान जीत वाला समाधान ढूंढने के साथ खुले, समावेशी और सहयोगात्मक रवैए से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार करेगा, ताकि एक साथ वैश्विक ऑटोमोटिव उद्योग की समृद्धि और विकास की गारंटी की जा सके।

इसके साथ, चीनी ऑटोमोबाइल निर्माता संघ सक्रियता से अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ संवाद और सहयोग कर इस चुनौती का मुकाबला करेगा, ताकि वैश्विक उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा और वैश्विक आर्थिक विकास में योगदान दिया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button