चीन की मजबूत अर्थव्यवस्था विदेशी कंपनियों के लिए ला रही नए अवसर


बीजिंग, 18 मार्च (आईएएनएस)। चीन की अर्थव्यवस्था की बढ़ती ताकत और जीवंतता ने विदेशी कंपनियों के लिए वहां विकास के नए रास्ते खोल दिए हैं। अमेरिकन टेम्पेस्ट ग्रुप के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अध्यक्ष यांग बाओयान ने 17 मार्च 2025 को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 तक पिछले तीन सालों में चीन में उनके नए स्टोरों की संख्या 100 तक पहुंच जाएगी।

यह बयान चीन सरकार द्वारा इस साल के पहले दो महीने के आर्थिक आंकड़े जारी करने के बाद आया, जो अर्थव्यवस्था की सकारात्मक दिशा को दर्शाते हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत नींव पर आगे बढ़ रही है और पिछले साल की चौथी तिमाही से शुरू हुआ सुधार का सिलसिला जारी है। इससे पूरे साल के लिए एक ठोस आधार तैयार हुआ है, जिसे देखते हुए विदेशी निवेशक उत्साहित हैं और चीनी बाजार में नई संभावनाएं तलाश रहे हैं।

इस साल के शुरुआती दो महीने में चीन के प्रमुख आर्थिक संकेतकों ने पिछले साल की तुलना में तेज वृद्धि दिखाई है। खास तौर पर उच्च तकनीक विनिर्माण और औद्योगिक निवेश में बड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो यह बताती है कि नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां तेजी से विकसित हो रही हैं।

साथ ही, उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ रहा है और व्यवसायों की उम्मीदें भी सकारात्मक हो रही हैं, जो चीन की अर्थव्यवस्था की मजबूती को और पक्का करता है। यह सफलता सिर्फ अर्थव्यवस्था के लचीलेपन की वजह से नहीं है, बल्कि सरकार की प्रभावी नीतियों का भी नतीजा है। पिछले साल से लागू की गई नीतियों ने उत्पादन में तेजी लाई है और बाजार में मांग को बढ़ावा दिया है, जिससे बिक्री में भी उछाल आया है।

चीनी बाजार में विदेशी पूंजी का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। इस साल के पहले दो महीने में उपभोक्ता वस्तुओं की खुदरा बिक्री में साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई है, जो बाजार की जबरदस्त ताकत को दिखाती है। इसके साथ ही, चीन नवाचार में भी आगे बढ़ रहा है। तकनीकी और औद्योगिक नवाचार तेजी से एक-दूसरे के साथ जुड़ रहे हैं, जिससे नई प्रेरक शक्तियां पैदा हो रही हैं।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जैसी नई तकनीकों के उभरने से न सिर्फ चीन की अर्थव्यवस्था में तेजी आई है, बल्कि विदेशी कंपनियों के लिए भी नई संभावनाएं खुली हैं। चीनी बाजार का खुलापन भी बढ़ रहा है, जिससे विदेशी कंपनियों को ज्यादा अवसर और निवेश के बेहतर विकल्प मिल रहे हैं। इस साल की शुरुआत से कई बड़ी विदेशी निवेश परियोजनाएं शुरू हुई हैं, जिनमें निवेश की राशि अरबों डॉलर तक पहुंच गई है। यह साफ दिखाता है कि विदेशी कंपनियां चीनी बाजार पर पूरा भरोसा कर रही हैं।

आगे देखें तो भले ही वैश्विक माहौल जटिल और अनिश्चित हो जाए, लेकिन चीन की अर्थव्यवस्था अपने विशाल बाजार, मजबूत औद्योगिक ढांचे और भरपूर मानव संसाधनों के दम पर स्थिरता और प्रगति की राह पर बनी रहेगी। इस दौरान विदेशी कंपनियां चीनी बाजार में नए अवसरों की खोज जारी रखेंगी और यहां से मिलने वाले फायदों को हासिल करती रहेंगी।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button