अमेरिका के निर्यात नियंत्रण के कदम पर चीन का रुख

बीजिंग, 27 मार्च (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाता के सवाल का जवाब दिया। बताया जाता है कि अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने 25 मार्च को कई चीनी संस्थाओं को निर्यात नियंत्रण की “इकाई सूची” में शामिल किया।
इसके बारे में प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने संबंधित स्थिति पर ध्यान दिया है। अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा का सामान्यीकरण जारी रखा और निर्यात नियंत्रण का दुरुपयोग किया। चीन इसका दृढ़ विरोध करता है। अमेरिका के कदम का उद्देश्य अन्य देशों के संस्थाओं का दमन और नियंत्रण कर अन्य देशों को विकास के अधिकार से वंचित करना है। इससे संबंधित संस्थाओं के वैध अधिकारों व हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचेगा और वैश्विक औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला की सुरक्षा व स्थिरता को कमजोर किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका का कदम वार्ता और सहयोग के माध्यम से चीन और अमेरिका के बीच मौजूद मामलों के समाधान हेतु वातावरण तैयार करने के लिए अनुकूल नहीं है। चीन अमेरिका से शीघ्र ही गलत कार्रवाई बंद करने का आग्रह करता है और अपने संस्थाओं के कानूनी हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/